27 March 2015

आज महाष्टमी पर बन रहा है शुभ योग, ये कर सकते हैं उपाय



आज (27 मार्च, शुक्रवार) चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस तिथि पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का पूजन किया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषी पं. विनय भट्ट के अनुसार आज शुक्रवार को दिन भर आद्रा नक्षत्र होने से पद्म नामक शुभ योग बन रहा है। ये योग सभी प्रकार की खरीदी के लिए शुभ रहेगा।

शक्ति के साथ करें शिव का पूजन

पं. भट्ट के अनुसार अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव हैं तथा आद्रा नक्षत्र के स्वामी रुद्र हैं। वहीं, नवरात्रि तथा शुक्रवार माता भगवती के पूजन के लिए विशेष माने गए हैं। इस प्रकार आज के दिन भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन एक साथ करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

अष्टमी तिथि को जया भी कहते हैं। इस दिन शिव-पार्वती का पूजन एक साथ करने से कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में विजय मिलने की संभावना अधिक रहेगी। साथ ही, ये योग मशीनरी व इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदी के लिए भी शुभ रहेगा।

ये कर सकते हैं उपाय

1. अपराजिता पौधे की जड़ साथ रखने से सोचे हुए काम पूरे होने के योग बनने लगेंगे।
2. भगवान शिव को बिल्वपत्र चढ़ाएं तथा उनमें से एक बिल्वपत्र अपनी जेब में रख लें। ऐसा करने से धन संबंधी मामलों में लाभ मिल सकता है।
3. आंवले की जड़ को एक साफ कपड़े में लपेट कर अपने सीधे हाथ की कलाई पर बांधें।
4. लाल चंदन और गोरोचन से माता को तिलक लगाएं तथा बाद में स्वयं भी इसी का तिलक लगाएं।
देवी महागौरी की पूजन विधि जानने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें-

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। 

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।


No comments:

Post a Comment